Thief Got Caught: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने स्कर्ट के अंदर कई सारे सामना चुरा कर लाती है. लड़की को चोरी करता देख दुकान दार देख लेता है और फिर उससे एक एक कर सारा सामान निकालने को कहता है. लड़की एक एक कर अपने स्कर्ट के अंदर से सारा सामान निकालने लगती है. लड़की ने अंदर कितना कुछ छीपा कर रखा था ये देख आपकी आंख भी फटी की फटी रह जाएगी. देखिए वीडियो. (यह एक वायरल वीडियो है जिसकी पुष्टी ज़ी मीडिया नहीं करता है.)