अक्सर देखने में आता है कि चिड़ियाघर में पिंजरे में कैद जंगली जानवरों को शरारती तत्व बेवजह छेड़ते हैं. उन्हें यही लगता होगा है कि मूक प्राणी कैद में हैं, तो वो कुछ नहीं कर पाएंगे. लेकिन आज जो वायरल वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसे देखने के बाद आपकी सोच बदल जाएगी. वायरल हो रहा यह वीडियो बेहद चौंकाने वाला है. अब आप सोचेंगे ऐसा क्या है इस वीडियो में? दरअसल, एक ओरांगुटान पिंजरे में बंद था जिसके एक युवक ने पता नहीं ऐसा क्या किया कि ओरांगुटान को बहुत तेज गुस्सा आ गया. फिर क्या था उसने युवक को जमकर सबक सीखा दिया. गुस्से में आकर वह युवक की टीशर्ट पकड़कर अपनी तरफ खींचने लगता है. तब पास में मौजूद व्यक्ति अपने साथी की मदद के लिए आगे आता है, लेकिन ओरांगुटान अपनी पकड़ ढीली करने के बजाय अपने पैरों से भी शख्स को बुरी तरह दबोच लेता है. यह नजारा देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए. हजारों यूजर्स ने इस वीडियो को पसंद किया और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस नजारे को देखकर उनकी हंसी नहीं रूक रही. जबकि, कुछ जानना चाहते हैं कि आखिर माजरा क्या था जो ओरांगुटान को इतना गुस्सा आ गया. देखें वायरल वीडियो...