WhatsApp News: खबरों में चर्चा है कि व्हाट्सएप इंडिया ने धमकी की दी है कि अगर उसे end to end encription तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत छोड़कर चला जाएगा. तो क्या व्हाट्सएप भारत में बंद होने वाला है. यह सवाल सभी के दिमाग में आना लाजिमी है. लेकिन व्हाट्स के भारत छोड़कर जाने की खबर सुर्खियों में क्यों दिखाई दे रही है. देखिये ये पूरा वीडियो एक्सप्लेनर.