सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग स्वेटर, जैकेट मोजे पहनना शुरू कर देते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बिना कपड़ों के भी नागा साधुओं को ठंड क्यों नहीं लगती है. आइए जानते हैं.
नागा साधुओं का कहना है कि उनकी साधना के चलते ही उनको सर्दी और गर्मी का अहसास नहीं होता है.
नागा साधु शरीर को गर्म रखने के लिए अग्नि साधना करते हैं. साथ ही नाड़ी शोधन योग भी इसमें काम आते हैं.
साइंस के हिसाब से देखें तो नागा साधु शरीर पर लगा भस्म का लेप इंसुलेटरका काम करती है. यह सर्द हवाओं को शरीर के सीधे संपर्क में आने से बचाती.
इसके अलावा नागा सादु अपने खानपान का ध्यान रखते हैं. वह ऐसा भोजन लेते हैं, जिससे शरीर का तापमान सामान्य रहे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.