बस के किराये में हेलीकॉप्टर यात्रा, प्रयागराज महाकुंभ के हवाई दर्शन का सुनहरा मौका

Pradeep Kumar Raghav
Jan 14, 2025

हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत

श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले का हवाई नजारा दिखाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. यह सेवा 13 जनवरी से उपलब्ध है.

हेलीकॉप्टर सेवा का किराया

पहले इस सेवा की कीमत ₹3000 थी, लेकिन अब इसे घटाकर ₹1296 कर दिया गया है. यह 7-8 मिनट की उड़ान होगी.

हवाई दर्शन का अनुभव

हेलीकॉप्टर से संगम और महाकुंभ मेले के मनोरम दृश्य देखने का अनोखा अवसर मिलेगा, जो इस यात्रा को और खास बना देगा.

टिकट बुकिंग प्रक्रिया

श्रद्धालु उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.upstdc.co.in) पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.

पवन हंस की सुविधा

भारत सरकार का उपक्रम पवन हंस इस हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन कर रहा है, जो एक सुरक्षित और आरामदायक अनुभव प्रदान करता है.

हेलीकॉप्टर सेवा की कीमत में बदलाव

मौसम और बुकिंग के आधार पर हेलीकॉप्टर सेवा की कीमत में बदलाव हो सकता है, इसलिए अगर आप आसमान से कुंभ का खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं तो समय रहते बुकिंग करा लें.

महाकुंभ कब से कब तक

महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से हो चुका है जो अगले 45 दिनों तक चलेगा. लाखों श्रद्धालु और संत इस आयोजन में हिस्सा लेकर संगम में डुबकी लगाएंगे.

भव्य आयोजन के इंतजाम

उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए भव्य इंतजाम किए हैं, जिसमें आवास, सफाई, सुरक्षा और परिवहन की विशेष व्यवस्था शामिल है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story