श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले का हवाई नजारा दिखाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. यह सेवा 13 जनवरी से उपलब्ध है.
पहले इस सेवा की कीमत ₹3000 थी, लेकिन अब इसे घटाकर ₹1296 कर दिया गया है. यह 7-8 मिनट की उड़ान होगी.
हेलीकॉप्टर से संगम और महाकुंभ मेले के मनोरम दृश्य देखने का अनोखा अवसर मिलेगा, जो इस यात्रा को और खास बना देगा.
श्रद्धालु उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.upstdc.co.in) पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
भारत सरकार का उपक्रम पवन हंस इस हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन कर रहा है, जो एक सुरक्षित और आरामदायक अनुभव प्रदान करता है.
मौसम और बुकिंग के आधार पर हेलीकॉप्टर सेवा की कीमत में बदलाव हो सकता है, इसलिए अगर आप आसमान से कुंभ का खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं तो समय रहते बुकिंग करा लें.
महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से हो चुका है जो अगले 45 दिनों तक चलेगा. लाखों श्रद्धालु और संत इस आयोजन में हिस्सा लेकर संगम में डुबकी लगाएंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए भव्य इंतजाम किए हैं, जिसमें आवास, सफाई, सुरक्षा और परिवहन की विशेष व्यवस्था शामिल है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.