ट्रेन में खाने पीने की चीजों के ज्यादा पैसे मांगे, तुरंत डायल कर दें ये नंबर

Shailjakant Mishra
Nov 23, 2024

भारतीय रेलवे

ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. इसे आम आदमी की लाइफलाइन कहा जाता है.

ट्रेन से सफर

आपने भी इससे सफर जरूर किया होगा. आमतौर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखती है.

रेलवे मदद

रेलवे लोगों की फौरन मदद के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इससे लोगों को लाभ भी मिल रहा है.

खाने-पीने के ज्यादा पैसे

लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि स्टेशन पर खाने-पीने की चीजों के ज्यादा पैसे मांगते हैं.

शिकायत करें

उदाहरण के लिए मान लीजिए कोई वेंडर आपसे 15 रुपये की पानी बोतल के 20 रुपये मांगे तो ऐसे में आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.

डायल करें ये नंबर

ऐसे में आप 139 नंबर को डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. बस आपको अपना पीएनआर नंबर बताना होगा.

ये नंबर भी

इसके अलावा आप रेलवे के टोलफ्री नंबर 1800111139 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं.

मैसेज से शिकायत

इसके अलावा आप 9717630982 पर मैसेज कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ऑनलाइन विकल्प

आप चाहें तो https://railmadad.indianrailways.gov.in/madad/final/home.jsp पर जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story