नोएडा-गाजियाबाद से गुजरात तक फर्राटेदार होगा सफर, तैयार हो रहा नया एक्सप्रेसवे

Subodh Anand Gargya
Nov 23, 2024

एनसीआर को भी फायदा

अमृतसर -जामनगर एक्सप्रेसवे से एनसीआर के लोगों को भी फायदा होगा. इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.

1,257 किलोमीटर लंबा

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे 1,257 किलोमीटर लंबा, 6-लेन चौड़ा एक्सप्रेसवे है.

घटाएगा सफर का समय

यह एक्सप्रेसवे अमृतसर और जामनगर के बीच की दूरी को कम कर देगा और यात्रा का समय 26 घंटे से घटाकर केवल 13 घंटे कर देगा.

भारतमाला का हिस्सा

यह भारतमाला और अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का हिस्सा है.

इन राज्यों से गुजरेगा

यह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के चार राज्यों से होकर गुज़रेगा.

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण

एक्सप्रेसवे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह HMEL बठिंडा, HPCL बाड़मेर और RIL जामनगर की 3 बड़ी तेल रिफाइनरियों को जोड़ेगा.

थर्मल पावर प्लांट को जोड़ेगा

यह गुरु नानक देव थर्मल प्लांट (बठिंडा) और सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट (श्री गंगानगर) को भी जोड़ेगा.

कब से शुरू हुआ

एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य हरियाणा और राजस्थान में 2019 में शुरू हुआ था.

अगले साल शुरू होगा

एक्सप्रेसवे का राजस्थान खंड 2023 की शुरुआत में पूरा हो गया था. जबकि पूरा एक्सप्रेसवे दिसंबर 2025 तक खुलने की उम्मीद है.

VIEW ALL

Read Next Story