मथुरा के वृंदावन में अद्भुत प्रेम मंदिर स्थित है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस मनमोहक मंदिर में दर्शन के लिए देश विदेश से भक्त वृंदावन पहुंचते हैं.
प्रम मंदिरकी सुंदरता से लोग मंत्रमुग्ध होकर घंटों यहीं बैठे रहते हैं. आइए जानें किसने मंदिर की स्थापना की और मंदिर से जुड़ी क्या रहस्मयी बातें जो हैरान करती हैं.
राधा और राम-सीता को समर्पित प्रेम मंदिर की संरचना पांचवें जगदगुरु कृपालु महाराज ने स्थापित की. एक हजार मजदूरों ने भव्य मंदिर को 11 सालों में तैयार किया
मंदिर दिन में तो सफेद दिखता है लेकिन रात में सतरंगी दिखता है. यहां ऐसी लाइट लगाई गई है कि हर 30 सेकेंड में मंदिर का रंग बदलता है.
प्रेम मंदिर का मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री कृष्ण की मनोहर झांकियां हैं. सीता-राम का सुंदर फूल बंगला और फव्वारे हैं.
झांकियों में श्री कृष्ण लीलाओं को दर्शाया गया है जैसे- कालिया नाग दमनलीला, श्रीगोवर्धन धारणलीला, झूलन लीलाएं.
यहां पर 25000 लोग की क्षमता वाला एक विशाल भवन का बनाया गया जिसे प्रेम भवन कहते हैं. सत्संग के लिए बने इस भवन को आम लोगों के लिए 2018 में खोला गया.