नोएडा में 25 एकड़ में बनेगा 'जुरासिक पार्क', डायनासोर से लेकर टाइगर-लायन तक सबका नजारा

Rahul Mishra
Nov 23, 2024

आर्टिफिशियल जू थीम पार्क

आर्टिफिशियल जू थीम पार्क एक प्रकार का थीम पार्क होता है, जहां जीवों और वन्य जीवन की आकृतियाँ, मॉडल या मूर्तियाँ बनाई जाती हैं.

नोएडा में भी

एनसीआर का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास बनने जा रहा है.

आधुनिक और प्राकृतिक पार्क

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने पार्क को एक आधुनिक और प्राकृतिक रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

एरिया

जानकारी के अनुसार यह पार्क करीब 25 एकड़ क्षेत्र में बनेगा.

क्या-क्या बनेगा

इसमें पुराने कबाड़ से डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, पक्षी आदि की मूर्तियाँ शामिल होंगी.

दूसरे शहर

इसके अलावा, बनारस और अयोध्या के घाटों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की आकृतियाँ भी यहां प्रदर्शित की जाएंगी.

4D तकनीक

पार्क को पूर्णतः 4D तकनीक से बनाया जा रहा है. जिससे मूर्तियों में असली जानवरों जैसी प्रतिक्रिया, शरीर की गति और आवाज होगी.

नकली जानवर

पार्क में सारे जानवर नकली होंगे. लेकिन उनकी प्रतिक्रियाएँ असली जीवों जैसी ही होंगी.

नाइट सफारी

भविष्य में यहां पर नाइट सफारी की भी योजना है. इसके साथ ही यह एक अनोखा पार्क होगा.

VIEW ALL

Read Next Story