मात्र ₹16000 रुपये में काशी से लेकर कोणार्क तक भ्रमण, IRCTC का ये है कमाल का पैकेज

Padma Shree Shubham
Nov 23, 2024

टूर पैकेज IRCTC

एक टूर पैकेज IRCTC ने लॉन्च किया है जिसमें एक साथ कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं. चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.

ट्रिप डिटेल

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को Punya Kshetra Yatra नाम दिया गया है जिसमें रहने-खाने से लेकर घूमने की व्यवस्था होगी.

कितने दिन की ट्रिप?

9 रात और 10 दिनों की यह ट्रिप पैकेज होगी. जिसकी शुरुआत हैदराबाद से की जाएगी. स्लीपर क्लास के टिकट के लिए 16,800 रुपये पे करना होगा.

टिकट

थर्ड एसी का टिकट 26,650 रुपये में मिलेगा और 2nd AC के लिए 34,910 खर्च करने होंगे.

कहां-कहां घूम सकेंगे.

पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर से लेकर गया के विष्णुपद मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरीडोर

यहां भी घूम पाएंगे

काशी विशालाक्षी व अन्नपूर्णा देवी मंदिर, सायं गंगा आरती अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी व सरयू आरती. प्रयागराज के त्रिवेणी संगम का दर्शन कराया जाएगा.

कैंसिलेशन पॉलिसी

ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज के किराए से 250 रुपये काटे जाएंगे.

कैंसिलेशन

पैकेज शुरू होने के 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिलेशन पर 25 फीसदी और 04 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिलेशन पर 50 फीसदी काटे जाएंगे.

4 दिन पहले

ट्रिप शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज बुक करवाने पर एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story