लखनऊ में स्थित विधान भवन का इतिहास 100 साल से ज्यादा पुराना है. आज इससे जुड़े फैक्ट्स के बारे में आपको बताएंगे.
इस विधान भवन का डिजाइन मशहूर आर्किटेक्ट हीरा सिंह और सैमुअल ने किया था. मार्टिन एंड कंपनी ने इसका निर्माण कराया.
यूपी विधानसभा की बिल्डिंग की शान-ओ-शौकत आज आप देखते हैं, उस विधान भवन को बनने में 7 साल लगे थे.
अर्धचंद्राकार में बनी हुई दो मंजिला इमारत में मिर्जापुर से राजस्थान के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें इंडो यूरोपियन शैली के साथ ही गोथिक कला भी देखने मिलती है.
पहले इस भव्य इमारत को काउंसिल हाउस के नाम से जाना जाता था लेकिन 1937 में जाकर इसका नाम तब्दील किया गया.
आजादी के बाद यूपी में पहली विधानसभा 20 मई 1952 में गठित हुई थी.
15 अगस्त और 26 जनवरी पर यहां परेड होती है. लखनऊ ही नहीं इसे उत्तर प्रदेश की शान माना जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.