सौ साल पहले महज 21 लाख में बनी थी यूपी विधानसभा, किस अंग्रेज अफसर ने रखी थी नींव

Shailjakant Mishra
Feb 17, 2025

विधान भवन का इतिहास

लखनऊ में स्थित विधान भवन का इतिहास 100 साल से ज्यादा पुराना है. आज इससे जुड़े फैक्ट्स के बारे में आपको बताएंगे.

किसने किया डिजाइन

इस विधान भवन का डिजाइन मशहूर आर्किटेक्ट हीरा सिंह और सैमुअल ने किया था. मार्टिन एंड कंपनी ने इसका निर्माण कराया.

बनने में लगे 7 साल

यूपी विधानसभा की बिल्डिंग की शान-ओ-शौकत आज आप देखते हैं, उस विधान भवन को बनने में 7 साल लगे थे.

बिल्डिंग में क्या खास?

अर्धचंद्राकार में बनी हुई दो मंजिला इमारत में मिर्जापुर से राजस्थान के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें इंडो यूरोपियन शैली के साथ ही गोथिक कला भी देखने मिलती है.

1937 में बदला नाम

पहले इस भव्य इमारत को काउंसिल हाउस के नाम से जाना जाता था लेकिन 1937 में जाकर इसका नाम तब्दील किया गया.

आजादी के बाद पहली विधानसभा

आजादी के बाद यूपी में पहली विधानसभा 20 मई 1952 में गठित हुई थी.

होती है परेड

15 अगस्त और 26 जनवरी पर यहां परेड होती है. लखनऊ ही नहीं इसे उत्तर प्रदेश की शान माना जाता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story