देश की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात उत्तर प्रदेश को भी मिल सकती है. माना जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन झुमका नगरी से मायानगरी के बीच दौड़ सकती है.
अभी तक चेयरकार वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को स्लीपर का मजा मिलने वाला है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर गुड न्यूज है. बरेली से मुंबई तक पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चल सकती है.
इंडियन रेलवे ने बरेली से मुंबई तक नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के लिए पूरा रूट भी तैयार कर लिया है.
रेलवे जल्द ही इस ट्रेन की टाइमिंग को लेकर जानकारी भी साझा कर सकता है.
रेलवे स्लीपर कोच तैयार करने में जुटा है, क्योंकि अभी तक चेयरकार वंदे भारत ट्रेन ही चलती है.
रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि मंडल में बरेली से स्लीपर वंदे भारत चलाने की योजना है.
इसका प्रस्तावित रूट बरेली-चंदौसी-अलीगढ़-आगरा-ग्वाालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव मनमद मुंबई तय किया गया है.
अभी इस रूट पर सिर्फ एक ही एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है.
समय और अन्य कारणों को देखते हुए रूट बदला जा सकता है.
बता दें कि बरेली से मुंबई की दूरी लगभग 1600 किलोमीटर है. 8 घंटे में यह सफर पूरा हो सकेगा.
इतनी दूरी में चलने वाली यह देश की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हो सकती है.
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कुछ अन्य मंडल भी अपने यहां से लंबी दूरी की स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रहे हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.