गर्मी के मौसम में ज्यादा गर्मी पड़ जाती है और बारिश के मौसम ज्यादा बरसात हो जाती है. और सर्दी के मौसम बहुत ठंड पड़ जाती है. इशके पीछे की वजह है ग्लोबल वार्मिंग. डाउन टू अर्थ ने अपने रिसर्च पेपर में ये चेतावनी दी ये है कि साल 2050 तक भारत के तीन बड़े राज्य राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में हर साल कम से कम 100 दिनों तक पारा 50°C या फिर उससे ऊपर जा सकता है.