भारत का 20 साल पुराना सपना अब पूरा होने जा रहा है। लद्दाख को साल भर देश से जोड़ने के लिए बीआरओ तीसरा रास्ता बना रहा है। सरकार ने इस रस्ते पर आने वाले इकलौते पास पर शिन्कुनला पर टनल बनाने की मंजूरी दे दी है। इस रिपोर्ट में जानें क्यों है ये रास्ता अहम?