PM Modi : पीएम मोदी ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर जमकर नीशाना साधा है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय पदयात्रा के समापन्न समारोह में शक्ति शब्द बोला तो उसपर बवाल मच गया. पीएम मोदी ने पूरे I.N.D.I.A गठबंधन को ही शक्ति का मतलब समझा दिया. वीडियो में सुनिए क्या था राहुल का बयान जिसपर पीएम मोदी ने किया विपक्ष पर पलटवार.