Aaj ka Mausam: दिल्ली की हवा मंगलवार सुबह 'बहुत खराब' के करीब पहुंच गई थी, लेकिन आज (27 नवंबर) इसमें सुधार हुआ है और सुबह 5 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 302 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Trending Photos
Delhi-NCR Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हवा के रुख में बदलने से प्रदूषण (Delhi Pollution) से लोगों को राहत मिली है, लेकिन इसके साथ ही ठंड बढ़ने लगी है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) बुधवार सुबह को भी 'खराब' श्रेणी में बनी रही, लेकिन पिछले 24 घंटे में इसमें काफी कमी आई है. इससे पहले मंगलवार सुबह दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' के करीब पहुंच गई थी. इसके साथ ही तापमान (Delhi Temperature)में भी गिरावट दर्ज की गई है और बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में 24 घंटे में 396 से 302 पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में एक बार फिर सुधार हुआ है. इससे पहले सोमवार को भी एक्यूआई में सुधार हुआ था, लेकिन मंगलवार को स्थिति फिर खराब हो गई थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार (27 नवंबर) सुबह 5 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 302 दर्ज किया गया, जो मंगलवार सुबह 5 बजे 396 था. इससे पहले सोमवार सुबह नौ बजे एक्यूआई 281 दर्ज किया गया और रविवार को शाम चार बजे एक्यूआई 318 था.
दिल्ली-एनसीआर में हाइब्रिड मॉडल पर खुलेंगे स्कूल
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में एक बार फिर स्कूल (Delhi-NCR School) खोलने की कवायद शुरू हो गई है. नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल को ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश मिले हैं. वहीं, छठी से 12वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मॉडल पर चलेंगे. इसके मुताबिक जिन बच्चों को स्कूल जाना है, वह जा सकते हैं और जिनको ऑनलाइन क्लास करनी है, स्कूल उन्हें ऑनलाइन क्लास प्रोवाइड कराएगा. यह फैसला लगातार सामने आ रही परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया है.
दरअसल, बीते सप्ताह से लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के स्कूलों को ऑनलाइन मोड में चलाने के निर्देश दिए गए थे. बच्चे घर से ही ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रहे थे. लेकिन, लगातार आ रही परीक्षाओं और ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाने को लेकर हो रही दिक्कतों को देखते हुए अब यह फैसला लिया गया है कि प्रदूषण के स्तर को देखते हुए छोटे बच्चों को घर से ही ऑनलाइन क्लासेस ज्वाइन करनी होगी. जबकि, छठी से 12वीं तक के छात्र और छात्राएं स्कूल जाकर अपनी क्लासेस अटेंड कर सकते हैं. ग्रेप 4 के नियम लागू रहेंगे. इसके मुताबिक बच्चे खेलने और अन्य कामों के लिए बाहर नहीं जाएंगे.
तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, चक्रवाती तूफान की आशंका
तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश होने के साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र और अधिक गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है, जिससे 27 नवंबर को यह चक्रवात में तब्दील हो सकता है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए यहां सचिवालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य की टीम को तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपत्तनम और कुड्डालोर जिलों के लिए रवाना किया गया है. चेन्नई और आसपास के जिले चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर और नागपत्तनम सहित कावेरी डेल्टा क्षेत्र उन स्थानों में शामिल हैं जहां बारिश हुई. इन इलाकों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. बारिश के कारण चेन्नई के ओएमआर रोड समेत कई इलाकों में भारी यातायात जाम देखने को मिला और सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ. साथ ही चेन्नई आ रहीं सात उड़ानों के उतरने में देरी हुई.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा और आईएएनएस)