दिवाली तो बीत गई, लेकिन अब तक क्यों नहीं आई सर्दी; IMD ने बताई वजह, ठंड आने की तारीख भी बता दी
Advertisement
trendingNow12497330

दिवाली तो बीत गई, लेकिन अब तक क्यों नहीं आई सर्दी; IMD ने बताई वजह, ठंड आने की तारीख भी बता दी

Weather Update: दिवाली बीते 2 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक सर्दी नहीं पड़ रही है. अब  भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि पूरे नवंबर के महीने में सर्दी आने के कोई संकेत नहीं हैं और कम से कम अगले दो सप्ताह बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी.

दिवाली तो बीत गई, लेकिन अब तक क्यों नहीं आई सर्दी; IMD ने बताई वजह, ठंड आने की तारीख भी बता दी

November Weather Alert: आमतौर पर दिवाली के आसपास ठंड का अहसास होने लगता है और गर्म कपड़े निकालने पड़ते हैं. लेकिन, इस साल दिवाली बीते 2 दिन हो गए हैं और अब भी सर्दी नहीं पड़ी रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि पूरे नवंबर के महीने में सर्दी आने के कोई संकेत नहीं हैं और मौसम गर्म रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने आगामी सर्दी के बारे में कोई संकेत नहीं देते हुए नवंबर में भी मौसम गर्म रहने की आशंका जताई है.

1901 के बाद सबसे गर्म रहा अक्टूबर

भारत में इस साल अक्टूबर का महीना साल 1901 के बाद से सबसे अधिक गर्म रहा है और औसत तापमान सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गर्म मौसम के लिए पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव प्रणालियों के कारण पूर्वा हवाओं को जिम्मेदार बताया. महापात्रा ने कहा कि अक्टूबर में औसत तापमान 26.92 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1901 के बाद से सबसे गर्म तापमान है, जबकि सामान्य तापमान 25.69 डिग्री सेल्सियस होता है. न्यूनतम तापमान भी पूरे देश के सामान्य तापमान 20.01 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 21.85 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस साल क्यों इतना गर्म है मौसम?

मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, 'उत्तर-पश्चिमी भारत में तापमान में गिरावट के लिए उत्तर-पश्चिमी हवाओं की आवश्यकता होती है. मॉनसूनी प्रवाह भी देखा गया है, जो तापमान में गिरावट नहीं होने देता.'

कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि कम से कम अगले दो सप्ताह तक उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री ऊपर बना रहेगा, जिसके बाद इसमें धीरे-धीरे गिरावट आएगी. महापात्रा ने कहा कि मौसम कार्यालय नवंबर को सर्दियों के महीने के रूप में नहीं गिनता है. उन्होंने कहा कि जनवरी और फरवरी सर्दी के महीने माना जाते हैं, जबकि दिसंबर में ठंड के संकेत मिलते हैं.

दक्षिणी प्रायद्वीप में उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण नवंबर में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, केरल और माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में सामान्य से अधिक वर्षा होने की उम्मीद है. मौसम कार्यालय ने कहा, 'उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.' मौसम कार्यालय ने कहा, 'उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news