Rainfall Alert Today: उत्तर भारत में मॉनसून (Monsoon Update) का असर कम होने लगा है और कुछ दिनों में बारिश से राहत मिलने की संभावना है. लेकिन, इसके बीच मौसम विभाग ने 9 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है.
Trending Photos
Weather Update 16th September 2024: कई राज्यों में भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है. लेकिन, आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर गर्मी का वापसी होने वाली है और उमस परेशानी बढ़ाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि 19 सितंबर से उत्तर-पश्चिम भारत सहित देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है, क्योंकि जलवायु संकेतों से पता चला है कि मॉनसून 22 सितंबर तक उत्तर-पश्चिम भारत से वापस जाना शुरू कर सकता है. इसके बाद तापमान बढ़ेगा और हल्की गर्मी का अहसास हो सकता है. हालांकि, अक्टूबर महीने में सर्दी की शुरुआत हो सकती है और रातें अधिक ठंडी होने लगेंगी.
Weather Update 16th September 2024: कई राज्यों में भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है. लेकिन, आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर गर्मी का वापसी होने वाली है और उमस परेशानी बढ़ाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि 19 सितंबर से उत्तर-पश्चिम भारत सहित देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है, क्योंकि जलवायु संकेतों से पता चला है कि मॉनसून 22 सितंबर तक उत्तर-पश्चिम भारत से वापस जाना शुरू कर सकता है. इसके बाद तापमान बढ़ेगा और हल्की गर्मी का अहसास हो सकता है. हालांकि, अक्टूबर महीने में सर्दी की शुरुआत हो सकती है और रातें अधिक ठंडी होने लगेंगी.
अगले 15 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एम मोहपात्रा ने कहा, '19 सितंबर तक तापमान सामान्य से कम रहेगा, लेकिन उसके बाद सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा.' विभाग ने उम्मीद जताई कि 19 सितंबर के बाद उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश धीरे-धीरे कम होगी. पूर्वानुमान में 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के सप्ताह के दौरान पूर्वी भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना कम दिखाई देती है. यदि पूर्वानुमान सही साबित होता है तो आठ सालों में बारिश के मौसम की सबसे पहले वापसी हो जाएगी.
दिल्ली में उसम की हो सकती है वापसी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और उमस से भी राहत मिली है. लेकिन, आज (16 सितंबर) राजधानी में हल्की धूप निकलने के बाद उमस की वापसी हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन हवा में नमी बरकरार रहेगी, जिस वजह से दिन के समय हल्की उमस महसूस हो सकती है.
इन 9 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार, आज बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा झारखंड के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल में मौसम विभाग ने 'येलो' अलर्ट जारी किया
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों में रविवार और बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्य में 21 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी रही और शनिवार शाम से कसौली में सबसे अधिक 53 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों के अनुसार, राज्य में मॉनसून के आगमन के बाद, 27 जून से शनिवार तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 169 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग लापता हैं. उन्होंने बताया कि बारिश संबंधी घटनाओं में राज्य को 1,327 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
राजस्थान में भारी बारिश का दौर थमा
राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है और बीते 2 दिनों में एक-दो जगह हल्की बारिश हुई है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हुई वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. इस दौरान सर्वाधिक बारिश कुंवारिया (राजसमंद) में सात मिलीमीटर दर्ज की गई है. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.