क्या होता है राजद्रोह? आरोप सिद्ध करने में पुलिस क्यों हो जाती है फेल? आंकड़े चौंकाने वाले
Advertisement
trendingNow11164691

क्या होता है राजद्रोह? आरोप सिद्ध करने में पुलिस क्यों हो जाती है फेल? आंकड़े चौंकाने वाले

Sedition Case: सेडिशन यानी राजद्रोह के मामलों में धारा 124-A लगाई जाती है. इस मामले में दोषी साबित होने पर तीन साल तक की कैद हो सकती है.

क्या होता है राजद्रोह? आरोप सिद्ध करने में पुलिस क्यों हो जाती है फेल? आंकड़े चौंकाने वाले

Sedition Case in India: उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के मामले में गिरफ्तार की गई सांसद नवनीत कौर और उनके पति MLA रवि राणा के खिलाफ राजद्रोह की धारा भी जोड़ दी गई है. पिछले कुछ सालों से राजद्रोह की धारा के इस्तेमाल का चलन बढ़ा है. राजद्रोह यानि Sedition जैसे भारी केस पुलिस बना तो देती है लेकिन साबित करने की बारी में हवा निकल जाती है. तो आईए जानते हैं कि पिछले 7 सालों में राजद्रोह के मामलों का क्या हुआ? 

क्या होता है राजद्रोह?  

सेडिशन यानी राजद्रोह के मामलों में धारा 124 A लगाई जाती है. अगर कोई व्याक्ति अपने भाषण या लेख या दूसरे तरीकों से सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ इस धारा के तहत मामला दर्ज किया जाता है. इस मामले में दोषी साबित होने पर तीन साल तक की कैद हो सकती है. कुछ मामलों में ये सज़ा उम्रकैद तक हो सकती है.

2 प्रतिशत है कनविक्शन रेट  

लोक सभा के पटल पर रखे डाटा के अनुसार साल 2014 से साल 2020 के बीच भारत में कुल राजद्रोह के कुल 399 मामले लगाए गए. चार्जशीट की बारी तक आते आते ये केस एक तिहाई (125) रह जाते हैं. वहीं अगर केस साबित होने की बात आए तो महज 8 मामलों में ही आरोप सही पाए गए है. यानि राजद्रोह के मामले में कनविक्शन रेट महज 2 प्रतिशत है.  

राजद्रोह के कुल दर्ज मामले (2014-2020) - 399 

चार्जशीट दाखिल - 125 

आरोप साबित - 8 

आरोप साबित (%) - 2 % 

(Source : NCRB)

साल दर साल बढ़ते जा रहे राजद्रोह के आकड़े 

पिछले सात सालों के आकड़ों को खंगालने पर पता चलता है कि कुल मिलाकर सरकारें राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने में उत्साह दिखा रही हैं. जहां साल 2014-17 के बीच चार साल में राजद्रोह के कुल 163 केस दर्ज किए थे. लेकिन अगले तीन सालों (2018-2020) में ये आकंड़ा करीब 70 प्रतिशत बढ़कर 236 तक पहुंच गया है.   

किस साल में कितने राजद्रोह के केस 

2020 - 73 

2019 - 93 

2018 - 70 

2017 - 51 

2016 -35 

2015 - 30 

2014 - 47 

(Source : NCRB) 

9 राज्यो में देश के 70 प्रतिशत मामले दर्ज, असम है अव्वल  

राजद्रोह के मामले में केस दर्ज करने में अव्वल राज्यों में सबसे पहला नाम असम का आता है जहां पर  पिछले 7 सालों में (2014-2020) देश के करीब 16 प्रतिशत मामले दर्ज हुए हैं. उसके बाद झारखंड (40), कर्नाटक (38) और हरियाणा (37) का  नम्बर आता है.नीचे सूची में दिए गए 9 राज्यों में देश के 70 प्रतिशत राजद्रोह के मामले दर्ज हुए हैं.   

किस राज्य में कितने राजद्रोह के केस (2014-2020) 

असम - 66 

झारखंड - 40 

कर्नाटक - 38 

हरियाणा - 37 

जम्मू कश्मीर - 27 

केरल - 25 

बिहार - 25 

उत्तर प्रदेश - 24 

मणिपुर - 21 

(Source : NCRB)

चार्जशीट दाखिल करने में यूपी हरियाणा बेहतर, केरल और बिहार जीरो 

जैसा कि हम पहले जिक्र कर चुके हैं कि देश में दर्ज होने वाले राजद्रोह के केस में चार्जशीट दाखिल करने की दर महज 30 प्रतिशत है. मगर कुछ ऐसे राज्य भी है जहां पर ये चार्जशीट दाखिल करने की दर देश की औसत से बेहतर है. यूपी और हरियाणा में 58 और 51 प्रतिशत मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. वहीं केरल और बिहार में (2014-2020) के बीच दर्ज हुए केस अभी भी चार्जशीट के स्तर पर नहीं पहुंचे है.  

कोर्ट जता चुका है लगातार चिंता  

IPC की धारा 124A  यानि Sedition के दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट समय-समय पर चिंता जता चुका है. कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकारें अपने विरोधियों के ऊपर बिना सोचे-समझे इस धारा का इस्तेमाल कर रही हैं और इस पर लगाम लगाने की जरूरत है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news