Twitter पर Yogi Adityanath Office ने पार किया इतने लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा, सिर्फ एक अकाउंट है आगे
Advertisement
trendingNow11438432

Twitter पर Yogi Adityanath Office ने पार किया इतने लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा, सिर्फ एक अकाउंट है आगे

Yogi Adityanath News: मुख्यमंत्री योगी व्यक्तिगत तौर पर लोगों से संवाद करते हैं. इसके साथ ही वह वर्चुअली भी 24 घंटे उपलब्ध हैं. मुख्यमंत्री योगी लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहते हैं. 

Twitter पर Yogi Adityanath Office ने पार किया इतने लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा, सिर्फ एक अकाउंट है आगे

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक और उपलब्धि दर्ज की है. ट्विटर पर उनके ऑफिशियल ऑफिस हैंडल 'एट द रेट माय योगी ऑफिस' (@myogioffice) ने 80 लाख फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. पीएमओ के बाद योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर अकाउंट फॉलोवर्स की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है. ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी का एक और हैंडल 'एट द रेट माय योगी ऑफिस' भी सक्रिय है, जिसके 2 करोड़ 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी व्यक्तिगत तौर पर लोगों से संवाद करते हैं. इसके साथ ही वह वर्चुअली भी 24 घंटे उपलब्ध हैं. मुख्यमंत्री योगी लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहते हैं और सभी जगह सक्रियता के चलते वो सोशल मीडिया में फॉलोवर्स की संख्या के मामले में देश के लगभग सभी मुख्यमंत्रियों, विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं समेत दुनिया के तमाम बड़े नेताओं से कहीं आगे हैं.

'एट द रेट माय योगी' ने इन ट्विटर अकाउंट्स को छोड़ा पीछे
योगी आदित्यनाथ के पर्सनल ट्विटर हैंडल 'एट द रेट माय योगी' ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (2.2 करोड़) को ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या के मामले में पीछे छोड़ा था. उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव (1.76 करोड़) पहले से ही ट्विटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सीएम योगी के पर्सनल ट्विटर अकाउंट से बहुत पीछे हैं.

फॉलोवर्स की संख्या के मामले में कई नेताओं से आगे योगी
योगी आदित्यनाथ पर्सनल ट्विटर अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या के मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा (51 लाख) से चार गुना से ज्यादा और मायावती (29 लाख) से 7 गुना से ज्यादा फॉलोवर्स रखते हैं. दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और नेताओं की बात करें तो कोई ऐसा नहीं जो ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ के आसपास भी हो. योगी आदित्यनाथ, शरद पवार (27 लाख) से सात गुना आगे हैं तो ममता बनर्जी (70 लाख) से तीन गुना. उद्धव ठाकरे (15 लाख) से तो योगी के करीब 15 गुना ज्यादा फॉलोवर्स हैं तो अशोक गहलोत (43 लाख) से भी वह 5 गुना आगे हैं.

कू एप पर भी लोकप्रिय योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैंडल कू एप पर 60 लाख फॉलोवर्स बना चुका है. इस एप पर यह किसी भी व्यक्ति के सबसे अधिक फॉलोवर्स हैं. यहां पर योगी के हैंडल से प्रतिदिन औसतन 6 पोस्ट किए जाते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने इस एप पर 9 फरवरी 2021 को पदार्पण किया था. एप के मैनेजमेंट की मानें तो यहां पर योगी को 28 राज्यों और 70 से ज्यादा देशों के लोग फॉलो करते हैं. लोकप्रियता की बात करें तो कोई भी नेता या अभिनेता उनके आसपास तक नहीं है. वहीं, इस एप पर सीएम ऑफिस यूपी के अकाउंट की लोकप्रियता भी कम नहीं. यहां उनके 8.27 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

ट्विटर और कू के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप पर भी योगी की लोकप्रियता शीर्ष पर है. फेसबुक की बात करें तो यहां माय योगी आदित्यनाथ के 73 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर myogi_adityanath के 37 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इस अकाउंट से सीएम योगी ने शनिवार दोपहर तक 3,157 पोस्ट की थीं.

ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का अकाउंट प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिस अकाउंट के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑफिस अकाउंट है. दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ऑफिस अकाउंट की दूर-दूर तक इससे तुलना नहीं की जा सकती. प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिस अकाउंट @PMOIndia के 5.14 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के ऑफिस अकाउंट के महज 5 लाख फॉलोवर हैं तो ओडिशा सीएम ऑफिस के सिर्फ 13 लाख फॉलोअर हैं. सीएमओ तेलंगाना के 14 लाख, सीएमओ तमिलनाडु के 18 लाख, सीएमओ राजस्थान के 19 लाख और सीएमओ आंध्र प्रदेश के करीब साढ़े 9 लाख फॉलोवर्स हैं.

अगर भाजपा शासित राज्यों की बात करें तो सीएमओ गुजरात के 10 लाख और सीएमओ महाराष्ट्र के 37 लाख फॉलोवर्स हैं.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news