KMC Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, हेल्थ वर्कर्स के 127 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow11329475

KMC Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, हेल्थ वर्कर्स के 127 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

Kolkata Municipal Corporation Recruitment: कोलकाता नगर निगम में 127 पदों पर भर्ती निकली है. कोलकाता नगर निगम ने मानद स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां जानें इस भर्ती से जुड़ी हर एक जानकारी...

KMC Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, हेल्थ वर्कर्स के 127 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

Kolkata Municipal Corporation Recruitment 2022: कोलकाता नगर निगम में 127 पदों पर भर्ती निकली है. कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation ) ने मानद स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Honorary Health Workers) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.  इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितंबर 2022 को शाम 4 बजे तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हर एक जानकारी दे रहे हैं...

आयु सीमा
कोलकाता नगर निगम में 127 पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा 30 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
कोलकाता नगर निगम द्वारा  मानद स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर की जाने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई है.

वेतन
मानद स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 4500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. 

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का रिटर्न एग्जाम नहीं होगा. सेलेक्शन इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. 

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
मानद स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जिसमें योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग, लाइसेंस, पैन कार्ड शामिल हैं. इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी. 

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी कोलकाता नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट @kmcgov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Trending news