RUHS Recruitment 2022: कैंडिडेट्स के पास राजस्थान में मेडिकल डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी का शानदार अवसर है. दरअसल, आरयूएचएस ने राजस्थान चिकित्सा सेवा के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों बंपर भर्ती निकाली है. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल...
Trending Photos
RUHS Medical Officer Recruitment 2022: राजस्थान में मेडिकल डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही शानदार मौका है. दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस ( Rajasthan University of Health Sciences ) में राजस्थान चिकित्सा सेवा के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों बंपर भर्ती निकली है. निदेशालय, चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवाएं राजस्थान ने कुल 840 पदों पर भर्ती निकाली है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं...
इन पदों के लिए आवेदन प्रकिया जारी है. वहीं, आवेदन करने के लिए केवल 4 दिन बाकी हैं. ऐसे में जो इच्छुक कैंडिडेट्स अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो आरयूएचएस (RUHS) इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर एप्लीकेशन कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स इस लिंक https://ruhsraj.org/quick_links/mo2022.php के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
आरयूएचएस द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 840 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
आवेदन करने की लास्ट डेट
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो गई थी, वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2022 है. मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए बहुत कम दिन बाकी है. ऐसे में अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द आवेदन कर दें.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
राजस्थान चिकित्सा सेवा के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एमबीबीएस और आरएमसी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. वहीं, कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई भर्ती संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
राजस्थान चिकित्सा सेवा के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 22 साल और अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 56,700 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.