Open Pores Ke Upay : अगर आप ओपन पोर्स की समस्या से जूझ रहे हैं तो अपने चेहरे पर ये फेस पैक लगाना शुरू कर दें. पहले ही इस्तेमाल से आपको फर्क नजर आने लगेगा.
Trending Photos
Home remedies for open pores: चेहरे पर ओपन पोर्स का दिखना एक कॉमन प्राबलम बन गया है, जो हमारी लाइफ के भले ही कोई खतरा ना हो, पर इससे कॉन्फिडेंस जरूर प्रभावित होता है. इन्हें छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेने से अच्छा है कि आप इन्हें मिटा दें. जी हां, ये संभव है. यहां दिये गए घरेलु उपायों की मदद से आप अपने ओपन पोर्स को हमेशा के लिए खत्म कर सकती हैं. इसमें फेस पैक आपकी सबसे ज्यादा मदद करेंगे. आइये जानते हैं कि कौन से फेस पैक लगाने से चेहरे के ओपन पोर्स कम होने लगते हैं और धीरे-धीरे वो गाय ही हो जाते हैं.
1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और एक चम्मच गुलाब जल. इन्हें अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें. अपने चेहरे पर इसे लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. सूख जाने पर सादा पानी या हल्के गुनगुने पानी से धो लें. मुल्तानी मिट्टी अपने तेल सोखने वाले गुणों के लिए जानी जाती है, जो रोमछिद्रों को खोलने और त्वचा को कसने में मदद करती है. गुलाब जल त्वचा को आराम पहुंचाता है और सूजन को कम करता है.
एक दिन में कितने बादाम खाने चाहिए? कहीं आप तो नहीं करते ये गलती
2. अंडे के सफेद भाग और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक
एक एग वाइट यानी अंडे का सफेद वाला भाग लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिल दें. इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें. अब ये घोल चेहरे पर लगाएं. खासतौर से जहां ओपन पोर्स हैं. 15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और उसके बाद ठंडे पानी से धा लें. अंडे का सफेद भाग त्वचा को कसने और रोमछिद्रों को छोटा करने में मदद करता है, जबकि विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस त्वचा में चमक लाता है.
3. टमाटर का पैक
एक पका हुआ टमाटर लें और उसे पीस लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें. 15 से 20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. टमाटर में लाइकोपीन और कसैले गुण होते हैं जो रोमछिद्रों को सिकोड़ने और अतिरिक्त तेल उत्पादन को कम करने में मदद करते हैं.
4. नींबू और शहद
दो चम्मच शहद लें और एक चम्मच नींबू का रस. दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. शहद में जीवाणुरोधी गुण होते हैं और यह त्वचा को नमी देने में मदद करता है, जबकि नींबू का रस रोमछिद्रों को कसने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है.
5. एलोवेरा और खीरे का फेस पैक
2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 1 बड़ा चम्मच खीरे का रस लें. एलोवेरा जेल और खीरे के रस को मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. ठंडे पानी से धो लें. एलोवेरा त्वचा को आराम पहुंचाता है और नमी देता है, जबकि खीरे का रस प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट के रूप में कार्य करता है, जो रोमछिद्रों को बंद करने और त्वचा को तरोताजा करने में मदद करता है.