जमीन तक लहराएंगे काले-घने और लंबे बाल! बस घर पर बने ये पांच हेयरमास्क का ऐसे करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow12369615

जमीन तक लहराएंगे काले-घने और लंबे बाल! बस घर पर बने ये पांच हेयरमास्क का ऐसे करें इस्तेमाल

बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि बालों से ही हमारी सुंदरता बढ़ती है. बाल तब और स्वस्थ हो जाते हैं जब आप उनपर Hair Mask लगोएं. आइए जानते हैं 5 होममेड हेअर मास्क के बारे में जिनसे आपके बाल मजबूत, सिल्की और घने हो जाएंगे.

Long Hair

Hair Care Tips: बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह आपके बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने में मदद करता है. अच्छे बालों की देखभाल से बाल मजबूत होते हैं, टूटते नहीं हैं और गिरने की समस्या कम होती है साथ ही, यह बालों को पोषण देता है और लंबाई बढ़ाता है. धूल, प्रदूषण और गर्मी से बालों की सुरक्षा के लिए भी नियमित देखभाल जरूरी है. बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए घरेलू हेयर मास्क एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको पाँच असरदार और सरल होममेड हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 

1. दही और शहद का मास्क:

सामग्री: 1 कप दही, 1 चम्मच शहद 

विधि: दही में शहद मिला लें और इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं. 20-30 मिनट तक छोड़ें और फिर शैम्पू से धो लें. दही और शहद बालों को हाइड्रेट करते हैं और उन्हें मुलायम बनाते हैं.

 

2. बेसन और दही का मास्क:

सामग्री: 2 चम्मच बेसन, 1 कप दही

विधि: बेसन को दही में मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें फिर शैम्पू से धो लें. यह मास्क बालों की गंदगी और तेल को साफ करता है.

 

3. नींबू और नारियल तेल का मास्क:

सामग्री: 2 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच नींबू का रस

विधि: नारियल तेल और नींबू का रस मिला लें. इस मिश्रण को बालों की जड़ों और सिर पर लगाएं. 30 मिनट के बाद धो लें. यह मास्क बालों को चमक और नमी देता करता है.

 

4. आलू का रस और शहद का मास्क:

सामग्री: 2 चम्मच आलू का रस, 1 चम्मच शहद

विधि: आलू का रस निकालें और उसमें शहद मिलाएं. इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें. यह मास्क बालों को पोषण देता है और बालों के ग्रोथ में मददगार होता है.

 

5. मेथी दाना और दही का मास्क:

सामग्री: 2 चम्मच मेथी दाना, 1 कप दही 

विधि: मेथी दाना को रात भर पानी में भिगोकर रख लें. फिर इसे पीसकर एक पेस्ट बना लें और इसमें दही मिलाएं. इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. धोने के बाद बाल मुलायम और मजबूत बनते हैं. 

 

डिस्क्लेमर: Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें

Trending news