Weight Loss Water: चाहिए Malaika Arora जैसी पतली कमर? तो रोजाना पीएं ये मसालेदार पानी
Advertisement
trendingNow11665088

Weight Loss Water: चाहिए Malaika Arora जैसी पतली कमर? तो रोजाना पीएं ये मसालेदार पानी

Cooking Tips: आज हम आपके लिए मलाइका अरोड़ा का वेट लॉस वॉटर बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस वेट लॉस वॉटर के सेवन से आप खुद को मलाइका अरोड़ा जैसे फिट रख पाएंगे, तो चलिए जानते हैं मलाइका अरोड़ा वेट लॉस वॉटर कैसे बनाएं.

Weight Loss Water: चाहिए Malaika Arora जैसी पतली कमर? तो रोजाना पीएं ये मसालेदार पानी

Malaika Arora's Weight Loss Water: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक ऐसी अभिनेत्री हैं जोकि अपनी फिटनेस के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसलिए मलाइका फैंस भी इनके वेट लॉस सीक्रेट्स को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हालही में मलाइका ने अपने इंस्ताग्राम अकाउंट पर एक ऐसी पिक्चर शेयर की जिसमें वो मसालों से बने पानी को पीते हुए दिखाई दे रही थीं. इस पानी को रोजाना खाली पेट पीने से आपका मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है जिससे आपका वजन तेजी से घटने लगता है. ऐसे में आज हम आपके लिए मलाइका अरोड़ा का वेट लॉस वॉटर बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस वेट लॉस वॉटर के सेवन से आप खुद को मलाइका अरोड़ा जैसे फिट रख पाएंगे, तो चलिए जानते हैं मलाइका अरोड़ा वेट लॉस वॉटर (Malaika Arora's Weight Loss Water) कैसे बनाएं......

मलाइका अरोड़ा वेट लॉस वॉटर बनाने की आवश्यक सामग्री-
मेथी दाना आधा चम्मच
जीरा आधा चम्मच
अजवाइन आधा चम्मच
पानी 2 गिलास 

मलाइका अरोड़ा वेट लॉस वॉटर कैसे बनाएं? (Malaika Arora's Weight Loss Water)
मलाइका अरोड़ा वेट लॉस वॉटर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें.
फिर आप इसमें मेथी दाना, जीरा और अजवाइन को डालें.
इसके बाद आप इसमें 2 गिलास पानी डालकर पूरी रात भिगोकर रख दें.
फिर आप अगली सुबह इस पानी को आधा होने तक पका लें.
अब आपका मलाइका अरोड़ा वेट लॉस वॉटर बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इस पानी को गिलास में छानकर गर्मागर्म पीएं. 

इस पानी को पीने के लाभ (Weight Loss Water Benefits)
इस पानी के सेवन से आपको वजन घटाने में मदद मिलती है.
इस पानी को पीने से आपका ब्लड शुगर (Blood Sugar) कंट्रोल में बना रहता है.
इस पानी के सेवन से आपकी हड्डियों और जोड़ों के दर्द में राहत प्रदान होती है.
इससे पेट में गैस बनने या पेट फूले जैसी समस्याओं में आराम मिलता है.
इस पानी के सेवन से आपको एसिडिटी की समस्या से छुटकारा मिलता है. 
इस पानी को पीने से आपका मेटाबॉलिज्म मजबूत होने लगता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news