अगर आप स्किन एलर्जी और स्किन से जुड़ी बाकी समस्याओं से परेशान हैं तो हमारा आज का ये आर्टिकल जरूर पढ़ें. हम आपको स्किन के लिए ग्लिसरीन के फायदे बताने वाले हैं.
Trending Photos
हम सभी अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो हमारी त्वचा पर कभी अच्छा तो कभी बुरा प्रभाव छोड़ती हैं. वो लोग जिनकी ऑयली स्किन होती है उन्हें स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जैसे पिंपल्स, एक्ने, डार्क स्पॉट्स आदि. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में स्किन के लिए ग्लिसरीन के फायदों के बारे में बताने वाले हैं. इन फायदों को जानकर आप आज से ही ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे. तो आइए जानते हैं इसके फायदे.
एंटी एजिंग गुण
ग्लिसरीन में मौजूद एंटी एजिंग गुण हमारी स्किन में नमी की कमी को ठीक करने में मदद करता है. जब स्किन में मॉइश्चर की कमी हो जाती है तो इससे त्वचा में मौजीद प्रोटीज प्रभावित होता है, जिसकी वजह से स्किन ढीली सी हो जाती है और हम उम्र से ज्यादा दिखने लगते हैं.
एलर्जी को कम करता है
ग्लिसरीन प्लांट बेस्ड होता है इसलिए इसका इस्तेमाल करने से स्किन इरिटेशन, रैशेज और खुजली जैसी कई समस्याओं को ठीक करने के लिए लिया जा सकता है. साथ ही इसे स्किन रिपेयर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
ड्राई स्किन को रिपेयर करता है
अक्सर हमारी स्किन ड्राई हो जाती है या पपड़ी सी जमने लगती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी त्वचा अपनी नमी खो देती है. लेकिन इसे ग्लिसरीन की मदद से ठीक किया जा सकता है. आप हफ्ते में 3 दिन गुलाब जल में ग्लिसरीन को मिक्स करके लगा सकती हैं.
इन्फेक्शन के लिए कारगर
ग्लिसरीन का इस्तेमाल इन्फेक्शन और घाव को भरने के लिए भी किया जाता है. यह सूजन और बैक्टीरिया को कम करने के लिए भी फायदेमंद होता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.