Yellow Teeth: दांतों के पीलेपन की वजह से नहीं छुपानी पड़ेगी मुस्कान, इन नुस्खों से आ जाएगी मोती सी चमक
Advertisement
trendingNow11438242

Yellow Teeth: दांतों के पीलेपन की वजह से नहीं छुपानी पड़ेगी मुस्कान, इन नुस्खों से आ जाएगी मोती सी चमक

Tooth Cleaning Tips: दांतों का पीलापन बड़ी दिक्कत है. इसकी वजह से कई बार शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. हम कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए दांतों का पीलापन दूर कर सकते हैं. 

दांतों का पीलापन

Yellow Teeth Cleaning: चेहरे की मुस्कान भलें ही कितनी सुंदर हो अगर दांत पीले और मैले हैं तो आप मजाक का पात्र बन जाते हैं. कई लोग तो दांतों के पीलेपन की वजह से खुलकर हंस भी नहीं पाते हैं. दांतों का पीलापन दूर करने के लिए कई टूथपेस्ट ब्रांड्स दावा करते हैं, लेकिन फायदा कुछ नहीं होता है. हमारी दादी-नानी के पास ऐसे नुस्खे हैं जिनके जरिए दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा और वो भी बहुत आसानी से. आइए जानते हैं कि किन घरेलू नुस्खों के जरिए दांतों को साफ कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा

पीले दांतों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है. दांतों की पीलापन निकालने के लिए अपने ब्रश पर थोड़ा बेकिंग सोडा लें और ब्रश करें. 10-12 दिनों तक इस नुस्खे को आजमाने से कुछ ही दिनों में आपके दांत चमकने लगेंगे.

सरसों का तेल 

सरसों का तेल और सेंधा नमक मिलाकर लगाने से दांतों का पीलापन दूर हो जाता है. सेंधा नमक में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. इसमें आयरन, आयोडीन,  लिथियम, सोडियम, फास्फोरस, पोटेशियम, क्रोमियम, लिथियम, सोडियम, क्लोराइड जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं. सरसों के तेल में सेंधा नमक मिलाकर लगाकर उंगली से मलें. 2-3 बार में ही दांत साफ हो जाएंगे. 

नींबू और संतरे के छिलके

नींबू और संतरे के छिलके को दांतों पर रगड़ने से भी दांत साफ हो जात हैं. इनमें मौजूद पोषक तत्व दांतों से मैल और पीलापन दूर कर देते हैं. इस नुस्खे से कुछ ही दिनों में आराम मिल जाएगा. ज्यादा रगड़ने से बचना चाहिए.

स्ट्रॉबेरी और गर्म पानी

स्ट्रॉबेरी वाले कई टूथपेस्ट मिलते हैं. लेकिन स्ट्रॉबेरी को दांतों पर सीधा लगाकर ही दांतों का पीलापन दूर किया जा सकता है. स्ट्रॉबेरी को दांतों पर रगड़ने के बाद ब्रश करें और  फिर गुनगुने पानी से कुल्ला करें. दांत साफ हो जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news