Ayodhya Rangoli: राममय वातावरण के जिस दृश्य की परिकल्पना करोड़ों लोग 22 जनवरी को लेकर कर रहे है. वह राम राज्य के रूप में हकीकत में साकार अयोध्या में दिख रहा है. दीपावली की पूजा पर जिस तरह रंगोली बनाई जाती है. उसी तरह अयोध्या के बाज़ारो में रंगोली बनाई जा रही है. सड़क पर 8 किलोमीटर के रंगोली बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है.