High Court Hearing on IAS Aspirants Death Update: दिल्ली हाईकोर्ट ने कोचिंग हादसे की जारी जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं. अदालत ने कहा कि अगर जांच अधिकारी सही तऱीके से जांच नहीं करेंगे तो हम किसी केंद्रीय एजेंसी को भी जांच सौप सकते है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि वो चाहते है कि इस मामले में जिम्मेदार लोगो की जवाबदेही सुनिश्चित हो.