पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में हैं. लोगों को ठंड और कोहरे का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है. शहर-शहर कोहरे की धुंध छाई हुए है, जिससे विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है, बात अगर दिल्ली एनसीआर की करें तो यहां भी घना कोहरा छाया रहा, विजिबिलिटी कम होने से गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी रही. धुंध छाने से धूप गायब है, जिससे पारा लुढक गया है, लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे का असर असर उड़ानों और ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ रहा है. आज भी कई उड़ानें और कई ट्रेनों की रफ्तार भीषण शीतलहर के कारण प्रभावित हुई हैं. खासकर दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें देऱी से चल रही हैं. उधर जम्मू कश्मीर भी कड़ाके की ठंड झेल रहा है..कश्मीर में शीत लहर ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। ठंड की वजह से डल झील जमने लगी है.