बड़ी ख़बर आ रही है राजस्थान के प्रसिद्ध अजमेर दरगाह को भगवान श्री संकटमोचन महादेव मंदिर घोषित करने की मांग की गई है. इससे जुड़ी एक याचिका पर अजमेर की अदलात में कल सुनवाई हुई. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की याचिका पर कोर्ट ने कहा है कि इस केस को जिला जज की अदालत में लेकर जाएं. दरअसल, याचिका में मांग की गई है कि जिस अधिनियम के तहत दरगाह संचालित होती है उसे अमान्य घोषित किया जाए. और हिंदुओं को पूजा का अधिकार दिया जाए. इसके साथ ही ASI से उस जगह का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराया जाए. हिंदू सेना का दावा है कि वहां एक शिव मंदिर था, जिसे मुस्लिम आक्रमणकारियों ने नष्ट कर दिया था और फिर एक दरगाह बनाई गई थी.