अब जो तस्वीरें में आपको दिखाने जा रहा हूं, वो भारत के पड़ोसी देश चीन की है. चीन इस वक्त भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है. चीन की राजधानी बीजिंग बाढ़ में डूबी हुई है. लगातार 4 दिन से चीन में बारिश हो रही है. बाढ़ का पानी चीन के कई Railway Stations में भर गया है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. लोगों के घरों में भी पानी भर गया है. बाढ़ ने Trains की स्पीड पर Break लगा दिया है. कई जगहों पर बाढ़ इतनी भीषण है कि मकानों और गाड़ियों को साथ बहा ले गई. इस विनाशकारी बाढ़ के आगे चीन जैसा शक्तिशाली देश भी असहाय हो गया है.