Farmers Protest Update: किसान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच चल रही झड़प का आज 9वां दिन था. हंगामा हर दिन कम होने के बजाए बढ़ रहा है. 13 मांगों के साथ किसान दिल्ली के लिए चले थे. इन 13 मांगों में सबसे मुख्य मांग है MSP यानी Minimum support price जिसे हिंदी में 'न्यूनतम समर्थन मूल्य' कहते हैं. लेकिन आपको क्या लगता है, कि जो किसान प्रदर्शन कर रहा है, उनको MSP के बारे में कुछ पता होगा? हमने इसका reality check किया था. हमारी संवाददाता ने MSP को लेकर एक बहुत ही सामान्य सा सवाल, प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों से पूछा. आपको यकीन नहीं होगा, कि उन लोगों को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है.