कोरोना महामारी का ख़तरनाक दौर ज़्यादातर लोगों को याद होगा. और हो सकता है, कि आपने भी कोविड 19 Virus और उसके आतंक को महसूस किया हो. कोविड 19 की वजह से दुनिया भर में क़रीब 70 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. अब आप सोच रहे होंगे कि अब जब वो वक़्त गुज़र चुका है और ज़िन्दगी फिर पटरी पर लौटने लगी है, तो हम फिर से आपको कोविड 19 की और उस दौर की याद क्यों दिला रहे हैं. दरअसल हम आपको एक ऐसी महामारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कोरोना से भी 7 गुना ज़्यादा ख़तरनाक हो सकती है और अगर ये फैली तो कोरोना से भी 20 गुना ज़्यादा मौतें हो सकती हैं. World Health Orgnization यानी WHO ने इस संभावित महामारी को Disease X का नाम दिया है. ब्रिटेन की Vaccine Taskforce की मुखिया Kate Bingham ने British News Paper The daily mail में एक Article लिख कर इस ख़तरे से आगाह किया है, उनका कहना है कि ये अगली महामारी यानी Disease X दुनिया भर में 5 करोड़ लोगों की जान ले सकती है. जानिए क्या है Disease X और क्या है इसके लक्षण?