अब हम जो विश्लेषण आपको दिखाने वाले हैं..वो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को डरा देगा । खासकर उन माता-पिता को जिनके बच्चे स्कूल बस से स्कूल जाते हैं । क्योंकि ये विश्लेषण प्राइवेट स्कूलों में एक्सीडेंट की गारंटी बनने वालीं स्कूल बसों से जुड़ा है । और ऐसी ही एक स्कूल बस ने आज 6 बच्चों की जान ले ली है । हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज सुबह प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस पलट गई। इस बस में 35 से 40 बच्चे सवार थे...जिसमें 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, 20 से ज्यादा बच्चे घायल हैं. इनमें से 2 की हालत अभी भी गंभीर है. ये सभी बच्चे GL पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे...आज ईद की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल खोला गया था...यानि छुट्टी के बाद भी सुबह स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी । ये हादसा एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय हुआ. स्कूल बस की स्पीड काफी ज्यादा थी.इसलिए दूसरे वाहन को ओवरटेक करते हुए स्कूल बस का ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया. नशे में बस का ड्राइवर तेज़ गति से बस को दौड़ा रहा था. जिसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ा और बस पलट गई।