लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. विपक्ष जिस दमखम से मोदी सरकार को चुनौती देने में लगा हुआ है, उसी दमखम से मोदी सरकार उसे संसद में जवाब देने की तैयारी की. संसद के मानसून सत्र में एनडीए ने दिल्ली सेवा बिल को पास कराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. निशिकांत दुबे ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव एक गरीब के बेटे के खिलाफ है, आज अविश्वास प्रस्ताव उस व्यक्ति के खिलाफ है, जिसने लोगों को मकान दिया है.