To The Point: असम में अब अगले विधानसभा सत्र से मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार की नमाज़ के लिए मिलने वाले 2 घंटे के ब्रेक को खत्म कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दी. वहीं इस फैसले के बाद सियात तेज़ हो गई और मुस्लिम संगठनों के साथ विपक्षी दलों ने सीएम सरमा को घेर लिया. विपक्ष का आरोप लगा रहा है कि असम में मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. उन्हें परेशान किया जा रहा है. तो वहीं सरकार का कहना है कि सरकार बेहतर भविष्य के लिए कई कानूनों में सुधार कर रही है.