Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन वॉर को 2 साल से ज्यादा वक्त गुज़र चुका है वॉर कब ख़त्म होगी किसी को पता नहीं। लेकिन ये वॉर परमाणु युद्ध में तब्दील क्यों नहीं हुई इसकी खुलासा अमेरिकी मीडिया ने कर दिया है। रूस यूक्रेन वॉर से सीधे जुड़े अमेरिकी अफसरों के हवाले से जो जानकारी अमेरिकी मीडिया ने दी है उसके मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई है। यानि प्रधानमंत्री मोदी दखल ना देते तो कीव नागासाकी और हिरोशिमा की तरह श्मशान बन जाता ।