Security Breach in Lok Sabha Update: संसद में हुए सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में नई जानकारियों के साथ इस बात का खुलासा हो रहा है की आखिर इस पूरी घटना को कैसे अंजाम दिया गया था। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी महाराष्ट्र के लातूर का निवासी भी है। जिसने यह कबूला है की संसद के भीतर और बाहर जो स्मोक कैनिस्टर उपयोग में लाए गए थे। उसे इस अमोल शिंदे नाम के युवा ने ही अपने साथियों को मुहैया करवाया था। पुलिस सूत्रों ने बताया की आरोपी अमोल शिंदे ने घटना को अंजाम देने से कुछ दिनों पहले मुंबई से करीब 1200 रुपए देकर चार स्मोक कैनिस्टर खरीदे थे, Zee News पहुंचा मुंबई के पास कुर्ला इलाके में जहां से शक है कि ये स्मोक कैनिस्टर खरीदे गए थे।