Taal Thok Ke: कांवड़ यात्रा रूट पर पड़ने वाले तमाम दुकानों के आगे नेम प्लेट लगाने के मुजफ्फरनगर पुलिस के आदेश पर सियासी हंगाम मच गया था. अब योगी सरकार ने उस फैसले पर मुहर लगा दी है. यानी मुजफ्फरनगर पुलिस का नेमप्लेट वाला आदेश पूरे यूपी में लागू होगा. लेकिन योगी सरकार के इस फरमान पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी बेशक धो धड़े हैं. लेकिन योगी सरकार पर दोनों के विरोध के सुर एक हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इसे यूपी में होने वाले 10 सीटों के उपचुनाव से जोड़ दिया और आरोप लगाया कि चुनाव में फायदा लेने के लिए ऐसे आदेश जारी किए गए हैं. समाजवादी पार्टी पहले से ही इस फैसले को लेकर हमलावर है. अखिलेश ने तो इसे बीजेपी की सामाजिक सद्भाव बिड़ाने की साजिश तक करार दे चुके हैं. इस सियासत में टीएमसी भी कूद पड़ी है. टीएमसी सांसद ने विरोध जता.