Taal Thok Ke: दिल्ली पुलिस दिल्ली के कई इलाकों में अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए वैरिफिकेशन ड्राइव चला रही है. और तमाम संदिग्ध इलाकों से रोहिंग्याओं के साथ साथ अवैध बांग्लादेशियों को को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने बड़े खुलासा करते हुए बताया है कि एक वेबसाइट के जरिए अवैध घुसपैठिए 20 रुपये में फर्जी डॉक्यूमेंट प्रिंट करवा लेते थे दिल्ली ने ऐसे फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने वाले 6 लोगों को अरेस्ट किया है जिनसे फर्जी वोटर, आधार और पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं. पुलिस को शक है कि इन मामलों में बांग्लादेश की इनवॉल्वमेंट है जिसकी जांच के लिए टीम बांग्लादेश रवाना की गई है. एक तरफ अवैध घुसपैठियों और बांग्लादेशियों पर एक्शन चल रहा है तो दूसरी तरफ सियासत. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को घेरा और कहा कि जब राज्यों में चुनाव आते हैं. तब बीजेपी घुसपैठियों को मुद्दा बनाती है जबकि 11 साल से बीजेपी की सरकार है गृहमंत्री को बताना चाहिए की घुसपैठिए सीमा पार कैसे कर रहे.