Taal Thok Ke: कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां लगातार जाति जनगणना का मुद्दा उठा रही हैं और केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना की मांग कर रही हैं. इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दिया है. जिस पर नया घमासान छिड़ गया है। राहुल गांधी ने प्रयागराज में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस इंडिया का जिक्र किया और कहा कि मिस इंडिया की लिस्ट में उनको एक भी दलित, OBC और आदिवासी महिला का नाम नहीं दिखा। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार कितनी भी कोशिश कर ले. लेकिन जाति जनगणना तो होकर रहेगी. राहुल गांधी के इस बयान पर BJP ने उनको घेर लिया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के उम्मीदवार सरकार नहीं चुनती है. वहीं गिरिराज सिंह ने पूछा कि राहुल गांधी अपनी जाति क्यों नहीं बताते. नेताओं के वार-पलटवार से मिस इंडिया और जाति जनगणना के मुद्दे पर बहस गरमा गई है.