To The Point: वक्फ संशोधन बिल पर देश भर में बहस छिड़ी है. जेपीसी में विचार विमर्श चल रहा है. तमाम मांगों और दावों के बीच दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की एक रिपोर्ट सुर्खियों में आ गई है. साल 2019 में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने Fact Finding Report जारी की थी. जिसके मुताबिक दिल्ली वक्फ बोर्ड ने दिल्ली के 6 बड़े मंदिरों पर अपना दावा किया है. जबकि मंदिर से जुड़े लोगों का दावा है कि वक्फ कानून बनने से पहले ही ये मंदिर बन गया था. अब सवाल ये है कि किसके दावे में सच्चाई है. क्योंकि जिसके पास जरूरी और सही दस्तावेज होगा उसी का दावा सही माना जाएगा. लेकिन सवाल ये भी है कि क्या वक्फ बोर्ड अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रहा है.