चट्टानों को चीरने वाली दुनिया की बेहतरीन टेक्नोलॉजी..और देश-विदेश के तमाम एक्सपर्ट इस मिशन में लगे हुए हैं. 41 मजदूरों के परिवार हैं, जो प्रार्थना कर रहे हैं कि ये इंतज़ार आज ही ख़त्म हो जाए. और इन सबके पीछे राजनीति भी खड़ी है. जो सीधे-सीधे खुली आंखों से शायद आपको दिखाई नहीं देगी. क्या ऐसे वक्त भी राजनीति करना ज़रूरी है? ज़ाहिर है आइंदा ऐसे हादसे न हों, इस पर आगे बहस होगी। लेकिन इस वक्त सियासी छींटाकशी करना ज़रूरी है क्या?