हिमाचल में स्ट्रीट वेंडर विवाद मामले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस हाई कमान ने तलब कर लिया. दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से विक्रमादित्य सिंह ने मुलाकात की. दो दिन पहले ही विक्रमादित्य के स्ट्रीट वेंडर के लिए नेम प्लेट लगाने का फरमान जारी किया था जिसके बाद प्रदेश में बवाल मच गया. हिमाचल में योगी मॉडल लाने के फ़ैसले से कांग्रेस बैकफुट पर आ गई. आनन फानन में सुक्खू सरकार ने फैसले को वापस ले लिया. लेकिन तबतक सरकार की फजीहत हो चुकी थी. जिसके बाद विक्रमादित्य सिंह को दिल्ली बुलाया गया. सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने उनके फैसले पर नाराजगी जताई. और फटकार भी लगाई. मीडिया से बातचीत करते हुए विक्रमादित्य ने बताया कि उन्होंने हिमाचल के हितों के बारे में आलाकमान को जानकारी दे दी है.