PM Rojgar Mela: रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 37 स्थानों पर किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नए रिक्रूटर्स को नियुक्ति पत्र बांटेंगे.
Trending Photos
PM Rojgar Mela: प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर, 2023 को दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नए रिक्रूटर्स को नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) बांटेंगे. इसके अलावा इस अवसर पर प्रधानमंत्री नौकरी प्राप्त करने वाले नए रिक्रूटर्स को संबोधित भी करेंगे.
रोजगार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं.
देश भर से चुने गए नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में सरकारी पदों पर शामिल होंगे.
रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.
उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर भी प्रदान करेगा.
बता दें कि नए रिक्रूटर्स की नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल (iGOT Karmayogi portal) पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' को सीखने के फॉर्मेट के लिए 750 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.