UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी में इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, सिर्फ इतनी चाहिए योग्यता
Advertisement
trendingNow11459622

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी में इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, सिर्फ इतनी चाहिए योग्यता

UPSC 2022 Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग सहायक कृषि मार्केटिंग एडवाइजर सलाहकार, सीनियर वैज्ञानिक सहायक, विशेषज्ञ, जूनियर खनन भूविज्ञानी, सहायक खनन भूविज्ञानी और रसायनज्ञ के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है.

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी में इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, सिर्फ इतनी चाहिए योग्यता

Union Public Service Commission (UPSC): संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय खान ब्यूरो में सहायक कृषि मार्केटिंग एडवाइजर, सीनियर वैज्ञानिक सहायक, विशेषज्ञ, जूनियर खनन भूवैज्ञानिक, सहायक खनन भूवैज्ञानिक और रसायनज्ञ के पद के लिए 26 नवंबर के रोजगार समाचार पत्र में एक नोटिस जारी किया है. उम्मीदवार upsconline.nic.in पर या 15 दिसंबर 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फीस की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये देने होंगे.

UPSC Vacancy Details
सहायक कृषि मार्केटिंग सलाहकार (समूह - I): 05 पद
सीनियर वैज्ञानिक सहायक (वैमानिकी): 2 पद
सीनियर वैज्ञानिक सहायक (इलेक्ट्रिकल): 01 पद
सीनियर वैज्ञानिक सहायक (इलेक्ट्रॉनिक्स): 02 पद
सीनियर वैज्ञानिक सहायक (रासायनिक): 03 पद
सीनियर वैज्ञानिक सहायक (कंप्यूटर): 03 पद
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (मैकेनिकल): 02 पद
सीनियर वैज्ञानिक सहायक (धातुकर्म): 03 पद
सीनियर वैज्ञानिक सहायक (कपड़ा): 02 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III से राइनो-लैरींगोलॉजी: 04 पद
जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट: 07 पद
सहायक खनन भूविज्ञानी: 06 पद
इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस में केमिस्ट: 03 पद

Educational Qualification
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट - इंजीनियरिंग में डिग्री और संबंधित क्षेत्र में एक साल का एक्सपीरिएंस.
स्पेशलिस्ट - एमबीबीएस और संबंधित स्पेशलिटी या सुपर-स्पेशियलिटी में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा. संबंधित स्पेशलिटी या सुपर स्पेशियलिटी में तीन साल का अनुभव.
जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एप्लाइड जियोलॉजी या जियोलॉजी में मास्टर्स डिग्री और तीन साल का अनुभव.
असिस्टेंट माइनिंग जियोलॉजिस्ट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जियोलॉजी या एप्लाइड जियोलॉजी में मास्टर्स डिग्री और दो साल का अनुभव.
केमिस्ट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री और तीन साल का अनुभव.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news