AIIMS Patna Jobs 2023: एम्स पटना में नॉन-टीचिंग पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. यहां जनसंपर्क अधिकारी, वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सा अधिकारी समेत कई पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स 4 जून तक फॉर्म भर सकते हैं.
Trending Photos
AIIMS Patna Jobs 2023: एम्स में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. दरअसल, एम्स में बंपर भर्तियां निकली हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 जून 2023 तक का समय दिया गया है.
ये रही वैकेंसी डिटेल्स
इस अभियान के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना ने ग्रुप ए, बी और सी कैटेगरी में नॉन-टीचिंग के कुल 644 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें वरिष्ठ प्रोग्रामर, उप चिकित्सा अधीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी, वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सा अधिकारी, लेखा अधिकारी, जन स्वास्थ्य परिचारिका, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता, योग प्रशिक्षक, निजी सचिव के पद शामिल हैं.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
एम्स पटना में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स से अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इसके लिए 10वीं पास, आईटीआई, 12वीं पास, डिग्री, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन की योग्यता रखते हैं.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 50 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2,400 रुपये अदा करना होगा. वहीं, विकलांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पद पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कई चरणों के आधार पर होगा. इनमें लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर हर महीने 18,000 से लेकर 2,08,700 रुपये दिए जाएंगे.