IKIO के IPO ने पहले दिन ही निवेशकों को कर दिया अमीर, 44 फीसदी ऊपर कर रहा है ट्रेड
Advertisement
trendingNow11740367

IKIO के IPO ने पहले दिन ही निवेशकों को कर दिया अमीर, 44 फीसदी ऊपर कर रहा है ट्रेड

IKIO Lighting IPO: कंपनी के शेयर्स आज यानी 16 जून को मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. शेयर्स की बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. BSE पर कंपनी के शेयर्स 391 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुए हैं. 

IKIO के IPO ने पहले दिन ही निवेशकों को कर दिया अमीर, 44 फीसदी ऊपर कर रहा है ट्रेड

IKIO Lighting IPO Listing: अगर आपने भी IKIO के आईपीओ में पैसा लगाया था तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी के शेयर्स आज यानी 16 जून को मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. शेयर्स की बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. इस शेयर का इश्यू प्राइस 285 रुपये के लेवल पर था और आज मार्केट में शेयर्स 38 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. आइए आपको बताते हैं निवेशकों को प्रति शेयर कितने रुपये का फायदा मिला है.  

BSE-NSE पर कितने रुपये पर लिस्ट हुए शेयर्स?
BSE पर कंपनी के शेयर्स 391 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुए हैं. वहीं, NSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 392.50 रुपये के लेवल पर हुई थी. बता दें कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आखिरी दिन शेयर्स 66 गुना भरा था. 

पहले दिन ही 44 फीसदी चढ़ गया स्टॉक
दोपहर को 2 बजे कंपनी के शेयर्स करीब 44.28 फीसदी की बढ़त के साथ 411 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. आज पहले ही दिन कंपनी के शेयर्स ने 427.50 रुपये का रिकॉर्ड हाई बना लिया है. अगर आपको इस आईपीओ की एक लॉट मिली है तो पहले दिन ही आपका पैसा 5,590 रुपये से भी ज्यादा बढ़ गया है. 

IPO के तहत जारी हुए थे 350 करोड़ के शेयर्स 
कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 जून को ओपन हुआ था और निवेशकों का इस आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए थे जबकि 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) की गई थी. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 270 से 285 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. एलईडी उपकरण बनाने वाली कंपनी आइकियो लाइटिंग ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये जुटाए थे.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
कंपनी ने बताया है कि आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल वह कर्ज का पेमेंट करने और कॉरपोरेट कामों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी कर्ज का पेमेंट करने के लिए 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी.  

Trending news