Stocks To Buy: घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार दिन से चल रही गिरावट सोमवार को थम गई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 721 अंक की बढ़त के साथ 60,566.42 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207.80 अंक की तेजी के साथ 18,014.60 अंक पर बंद हुआ.
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में भी तेजी देखा जा रहा है. डाओ जोंस 176 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ. नैस्डैक और S&P 500 में भी तेजी रही. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. आइए जानते हैं मंगलवार को इंट्रा डे के लिए एक्सपर्ट की राय...
सुमित बागड़िया ने इंट्रा डे के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर को बॉय रेटिंग दी है. उनके अनुसार अल्ट्राटेक को मार्केट प्राइस पर खरीदकर 7200 से 7300 रुपये का टारगेट प्राइस और 6900 रुपये का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा को भी मार्केट प्राइस पर खरीदकर 170 रुपये का स्टॉप लॉस और 185 से 190 रुपये का टारगेट प्राइस रखा जा सकता है.
गणेश डींगरा ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. इसे 1812 रुपये के स्तर पर खरीदकर 1860 रुपये का टारगेट और 1780 रुपये का स्टॉप लॉस सेट किया जा सकता है. इसी तरह एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर को 1032 रुपये पर खरीदकर 1010 का स्टॉप लॉस और 1090 का टारगेट रख सकते हैं.
राजेश भोंसले ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज और पिडीलाइट इंडस्ट्रीज के लिए बॉय रेटिंग दी है. ग्रासिम इंडस्ट्रीज को 1729 रुपये पर खरीदकर 1785 का टारगेट और 1699 रुपये का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है. वहीं, पिडीलाइट को 2514 रुपये पर खरीदकर 2600 रुपये का टारगेट और 2460 का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़